Doordrishti News Logo

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किया अवलोकन

  • पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2023
  • बहुआयामी गतिविधियों और आकर्षक परिवेश की सराहना की
  • श्रेष्ठ आयोजन के लिए उत्सव आयोजकों का जताया आभार

जोधपुर,जिला प्रशासन,जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं नोडल एजेंसी मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रावण का चबूतरा मैदान में चले रहे दस दिवसीय पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का मंगलवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अवलोकन किया।

वैभव गहलोत ने उत्सव स्थल पर बनाये गये सी-वर्ल्ड, भगवान शिव की प्रतिमा,मेहरानगढ़ दुर्ग एवं घण्टाघर/क्लॉक टॉवर की प्रतिकृतियों सहित उत्सव के केन्द्रीय पण्डाल में सुसज्जित उत्पादों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर वैभव गहलोत ने कहा कि उत्सव स्थल पर बनायी गयी भगवान शिव की ध्यानमुद्रा में लीन प्रतिमा से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उत्सव स्थल पर भगवान शिव स्वयं साक्षात विराजमान हैं। उत्सव स्थल पर बनाये गये सी-वर्ल्ड में समुद्र के नीचे की दुनिया अर्थात समुद्र के अंदर का विहंगम दृश्य देखकर ऐसा लगता है कि उत्सव पर बनायी गई प्रत्येक कलाकृतियों को कड़ी मेहनत एवं लगन से बनाया गया है जो उत्सव में आने वाले के लिए मनोरंजन का प्रमुख केन्द्र एवं आकर्षण होने के साथ ही सराहनीय है। उन्होंने उत्सव के भव्य एवं सफलतम आयोजन के लिए आयोजकों का आभार जताया।

ये भी पढ़ें- कुत्ते शीर्षक पर बनी फिल्म पर विवाद गहराया,कोर्ट पहुंचा मामला

इस अवसर पर उत्सव संयोजक,रीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार, श्रवणराम पटेल,पूर्व अध्यक्ष कैलाश एन.कंसारा,कमल मेहता,कमल सिंघवी,प्रदीप डाकलिया,उपेन्द्र भंसाली,ज्ञानीराम मालू,एमआईए के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा,सचिव निलेश संचेती,सहसचिव गोविंद अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पंकज राठी, विनोद जौहरी,सुनील मोहनोत,गणेश चौधरी,श्रीकांत शर्मा,नरेन्द्र शर्मा, धनराज गुणपाल,मेलाधिकारी राजेश सोलंकी,पार्षद योगेश गहलोत सहित उत्सव आयोजन समिति के अन्य सदस्यों ने आरसीए अध्यक्ष वैभग गहलोत का पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में पधारने पर पुष्प गुच्छ एवं मार्ल्यापण से स्वागत किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: