स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का हुआ सम्मान
जोधपुर, आगामी महीने में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर नगर निगम उत्तर में बुधवार से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अभियान का आगाज किया गया। मंडोर स्थित अमृतलाल गहलोत चैनपुरा स्टेडियम में आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के शुभारंभ एवं स्वच्छता सैनिकों के सम्मान समारोह में महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी।
नगर निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, अतिरिक्त उपायुक्त बजरंग लाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के बारे में जानकारी दी गई, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नाट्य कलाकारों ने स्वच्छता का बेहतरीन संदेश प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार ने कहा कि आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है और इस बार नगर निगम उत्तर को टॉप फाइव सिटी में सम्मिलित करने का हम सभी ने अपना लक्ष्य बनाया है। नगर निगम उत्तर पिछले करीब 1 महीने से पूरी मुस्तैदी के साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रयास में जुटा है। आज का यह कार्यक्रम सभी स्वच्छता सिपाहियों को एक नई ऊर्जा का संचार करेगा और निगम कर्मियों के साथ हम सभी जनप्रतिनिधि मिलकर नगर निगम उत्तर को अग्रणी 5 शहरों में शामिल करने में सफल होंगे। उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में हमारे स्वच्छता कर्मी जिस मुस्तैदी के साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाते हैं, हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। हम सभी को भी उनके इस अभियान में साथ जुड़कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास करना चाहिए। नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि निगम की पूरी टीम स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी में जुटी हुई है। आज के इस कार्यक्रम के बाद एक अभियान के रूप में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लिया जाएगा और स्वच्छता सर्वेक्षण के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना पर अमल किया जाएगा। इस अवसर पर एसई पीएस तंवर, एसबीएम प्रभारी एक्सईएन संजय पुरोहित, स्वास्थ्य अधिकारी सचिन मौर्य, एईएन अंकित पुरोहित,परिणीता सांमरिया एवं नगर निगम उत्तर के पार्षदगण एवं निगम के अधिकारी गण मौजूद थे।
ऑटो टिपर से बनाया “एसएस 2021“ का लोगो
नगर निगम उत्तर की ओर से आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के शुभारंभ कार्यक्रम में ऑटो टिप्पर के माध्यम से बनाया गया स्वच्छता सर्वेक्षण का लोगो आकर्षण का केंद्र रहा। पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम के 3 हजार से अधिक कर्मचारियों ने 2020 की आकृति बनाई थी लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए निगम में इस कार्यक्रम को अलग ढंग से करने का निर्णय लिया। शहर में डोर टू डोर कचरा में लगे ऑटो ट्रिपर के माध्यम से 2021 की बेहतरीन आकृति बनाई गई। ड्रोन के माध्यम से लोगों का एलईडी डिस्प्ले किया गया तो उपस्थित सभी लोगों तालियां बजाकर स्वच्छता सैनिकों का उत्साह वर्धन किया।
स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान
नगर निगम उत्तर के 35 सेक्टर प्रभारियों एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्कूल, स्वयंसेवी संस्था, हॉस्पिटल व सरकारी कार्यालयों का भी सम्मान किया गया। वैदिक कन्या सीनियर सेकंडरी विद्यालय,बांगड़ चौक,डॉ. बीआर अंबेडकर सीनियर सेकंडरी विद्यालय, महालक्ष्मी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोना मेडीहब पावटा, श्रीराम हॉस्पिटल, महामंदिर, राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल,मंडोर, संभली ट्रस्ट, रोबिन हुड आर्मी, बाबा रामदेव सेवा समिति,संस्कार ग्रुप तिलक बस्ती, नई सोच नया सवेरा ट्रस्ट, सोशल स्कील्स क्लब, होटल बालसमंद लेक पैलेस, होटल पाल हवेली,अजीत भवन पैलेस, आरटीडीसी होटल घूमर,स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर, एसबीआई बैंक, खेतानाडी, क्षेत्रीय अधीक्षक राजस्थान स्टेट मोटर गैरेज मेड़ती गेट,त्रिपोलिया बाजार व्यापारी संघ, सोजती गेट व्यापारी संघ, जोधपुर मीट, मछली, मुर्गी विक्रेता संघ, महामंदिर व्यापारिक संस्थान तथा चतुर्भुज परसराम को सम्मानित किया गया।
नगर निगम उत्तर के नए लोगों का हुआ विमोचन
चैनपुरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने नगर निगम उत्तर के नए लोगों का विमोचन किया। महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार,आयुक्त रोहिताश्व तोमर, उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी सहित सभी अतिथियों ने औपचारिक रूप से नगर निगम उत्तर एवं सर्वेक्षण 2021 के नए लोगों को का अनावरण किया।