PWD engineers stop work

सप्ताह भर का अल्टीमेटम

PWD engineers : जोधपुर,शहर में जिला कलेक्टर के एक नोटिस से हंगामा हो रहा है। यह नोटिस जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग में कार्यरत इंजीनियर को दिया था। नोटिस में जोधपुर शहर में सडक़ों के निर्माण में घटिया मैटेरियल यूज करने,खराब क्वालिटी के काम,धीमी स्पीड को लेकर सवाल उठाया गया था।

अवकाश लेकर विरोध जताया

नोटिस को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने विरोध जताया है। गुरुवार को पीडब्ल्यूडी इंजीनियर हड़ताल पर चले गए। पीडब्ल्यूडी ऑफिस में काम कर रहे इंजीनियर ने अवकाश लेकर ऑफिस में विरोध प्रदर्शन किया और नोटिस को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में इंजीनियर और कर्मचारी शामिल हुए और नोटिस का विरोध किया।(PWD engineers)

ये भी पढ़ें- शहरी ओलंपिक 26 जनवरी से,ऑनलाइन राजिस्ट्रेश शुरू

प्रदर्शन कर रहे इंजीनियर संघ के नेताओं ने आरोप लगाया कि सीएम के नाम पर उन्हें सडक़ों की गुणवत्ता को लेकर परेशान किया जा रहा है। उन पर दबाव बनाया जा रहा है। इसको लेकर सारे इंजीनियर विरोध जता रहे हैं।

सडक़ों का निर्माण कार्य जारी

दरअसल शहर में छोटी-बड़ी सडक़ों का निर्माण कार्य चल रहा है। कई जगह पर सीसी सडक़ भी बनाई जा रही हैं। इनमें से कुछ जगहों पर तय समय से देरी से काम चल रहा है। ऐसे में विभाग से जुड़े कुछ इंजीनियर को नोटिस थमाया गए है। इस पर ऐतराज जताया गया और आला अफसरों को हड़ताल की चेतावनी दी गई थी।(PWD engineers)

क्षतिग्रस्त सडक़ों को लेकर चेतावनी दी थी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने जोधपुर दौरे के समय शहर की क्षतिग्रस्त सडक़ों को लेकर अफसरों को चेतावनी दी थी। उसके बाद यहां पर प्रशासन ने क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत का काम शुरू करवाया था।(PWD engineers)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews