कारें दिलाने के नाम पर 5.35 लाख ऐंठे,कारें अब तक नहीं दी
जोधपुर,शहर के निकट मथानिया के तिंवरी स्थित तेलियों का बास में रहने वाले एक व्यक्ति से परिचित ने 5.35 लाख की ठगी कर ली। उसे कारें दिलाने के नाम पर रूपए ऐेंठ लिए मगर कारें अब तक नहीं दी। पीडि़त ने अमानत में खयानत का केस मथानिया थाने में दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें-लिफ्ट कैनाल का तीसरा चरण आरंभ
मथानिया पुलिस ने बताया कि तेलियों का बास तिंवरी निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र लाल मोहम्मद ने अब्दुल बासा के खिलाफ रिपेार्ट दी है। इसमें आरोप लगाया कि तीन चार महिनों से अब्दुल बासा लोगों को मोबाइल से फोन कर कारें दिलाने की बात कर रहा था। इस पर उससे बात होने पर उसने दो कारें दिलाने के लिए कहा था। बदले में पहले 5 लाख फिर ऑनलाइन 35 हजार रूपए दिए गए। मगर उसने न तो कारें दिलाई और न ही रकम लौटा रहा है। मथानिया पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews