Doordrishti News Logo

गुजरात में नजर नहीं आ रहा विपक्ष, भाजपा बनाएगी इतिहास-शेखावत

  • अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत
  • राजस्थान में भी लोग दिन-रात कर रहे हैं परिवर्तन का इंतजार

जोधपुर,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी एक नया इतिहास बनाएगी, क्योंकि वहां किसी तरह का विपक्ष ढूंढने पर भी सामने नजर नहीं आ रहा है। रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे शेखावत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुजरात में भी राजस्थान मॉडल स्थापित करने के सवाल पर शेखावत ने पूछा कि राजस्थान का कौन सा मॉडल स्थापित करने की चर्चा वह कर रहे हैं? राजस्थान का जो गवर्नेंस मॉडल है, उसे राजस्थान के करोड़ों लोग दुर्भाग्य पूर्ण मानकर दिन-रात परिवर्तन हो, इसका इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सालावास से लापता बच्चे को दो घंटे में पुलिस ने ढूंढा

opposition-is-not-visible-in-gujarat-bjp-will-make-history-shekhawat

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति है। जिस तरह के हालात हैं। भ्रष्टाचार से बलात्कार जिस तरह से इंस्टीट्यूशनलाइज्ड हो गया है। मुझे नहीं लगता गुजरात के लोग इस तरह के नेता और इस तरह के मॉडल को स्वीकार करने का स्वप्न में भी सोचेंगे।

रविवार सुबह दिल्ली से पहले उदयपुर और वहां से सड़क मार्ग से नाथद्वारा पहुंचे। नाथद्वारा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 1.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर शेखावत का भाजपा देहात उत्तर अध्यक्ष मनोहर पालीवाल,पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़, पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: