Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के सरदारपुरा इलाके तारघर के निकट शनिवार की सुबह लोडिंग फोर व्हीलर टैक्सी की चपेट में आने से फुटपाथी व्यवसायी की मौत हो गई। उसे घायलावस्था में निजी अस्पताल ले जाया गया। मगर कुछ देर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया। सरदारपुरा थाने के सबइंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश के आगरा स्थित सुंदरपाड़ा हाल तारघर के पास में फुटपाथ पर जूतों की दुकान चलाने वाले 45 साल के मनोज पुत्र देजुराम जाटव को आज सुबह तारघर के निकट ही एक फोर व्हीलर लोडिंग टैक्सी के चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तब आस पास जमा हुए लोगों ने उसे निजी अस्पताल लेकर गए। मगर उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया। कार्रवाई कर शव परिजन को सौंप दिया गया। टैक्सी का चालक फरार हो गया। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।