Doordrishti News Logo

दीप प्रज्वलन के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह शुरू

जोधपुर,गौ नवरात्र व गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर क्षेत्र के केलावा गांव स्थित रघुवंशपुरम आश्रम केशवप्रिया गौशाला के प्रांगण में मानस मर्मज्ञ संत मुरलीधर की मेजबानी में गौ संरक्षण व गौ संवर्धन के पावन उद्देश्य से श्री गोपाष्टमी महोत्सव के तहत डॉ.श्याम सुंदर पाराशर के मुखारविंद से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का गुरुवार को मंगलदीप प्रज्वलन व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ हुआ। कथा के दैनिक यजमान अमेरिका के पेंसिलवेनिया स्टेट के डेनियल शहर के निवासी डॉ हरीश आर दवे के प्रतिनिधि के रूप में महोत्सव के संयोजक संत मुरलीधर व मीना रामावत ने दीप प्रज्वलन व भागवत पूजन के साथ कथा का शुभारंभ किया।

ये भी पढ़ें- जोधपुर की साईमा,इशल व मुसब राजस्थान क्रॉस बॉ टीम में शामिल

मंगलाचरण के बाद कथा व्यास डॉ. श्याम सुंदर पाराशर ने सनकादिक व नारद मुनि प्रसंग तथा धुंधकारी के चरित्र का वर्णन करते हुए श्रीमद भागवत कथा के माहत्म्य का वर्णन किया। उन्होंने ईश्वरीय भक्ति को समस्त ज्ञान से श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि मनुष्य को कभी भी चिंता नहीं करनी चाहिए जबकि उसे अनन्य भाव से प्रभु का चिंतन करना चाहिए। जिस प्रकार पुरुष द्वारा नारी का पाणि ग्रहण करने के पश्चात नारी के पोषण की समस्त जिम्मेदारी पुरुष की रहती है उसी प्रकार भक्त जब स्वयं को भगवान से जोड़ देता है उसके समस्त पालन-पोषण की जिम्मेदारी भगवान की रहती है।

संत महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने ने कहा कि जिस स्थान पर कोई संत अथवा सद्गुरु बैठकर भगवान की तपस्या व भजन इत्यादि करता है वह स्थान तीर्थ बन जाता है। तीर्थों को संतो के चरणों से तीर्थस्त मिलता है। वेद व भागवत से तुलना कर भागवत कथा को श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि वेद यदि दुग्ध है तो भागवत अमृतमय घृत है। संसार में केवल भगवान की भक्ति ही सार्थक है। हमें अपने भीतर के अंधकार को दूर करने के लिए अध्यात्म का दीप प्रज्वलित करना चाहिए।

इस अवसर पर श्रीराम धाम रोड़ा के पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 महंत भंवर दास,पदम ग्रुप के डायरेक्टर धर्म कुलरिया,न्यायमूर्ति दीप नारायण तिवारी, महेश सारडा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हरि अनुरागी श्रोता उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews