Doordrishti News Logo

झगड़े पर पहुंची पुलिस से मारपीट, मुल्जिमों को छुड़ा ले गए लोग

  • पुलिस को दी ऐलानियां धमकी
  • हैडकांस्टेबल ने दी रिपोर्ट

जोधपुर,शहर के देवनगर थाने के हैडकांस्टेबल और गाड़ी चालक से सेक्टर 9 में कुछ लोगों ने मारपीट की और झगड़ा करने वाले दो आरोपियों को छुड़ा ले गए। झगड़ा करने वाले लोगों ने पुलिस को ऐलानियां धमकी और मारपीट की। हैडकांस्टेबल की तरफ से अब देवनगर थाने में नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें जांच चल रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- शहर में दो दिनों में लगी 4 दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आग

देवनगर पुलिस ने बताया कि हैडकांस्टेबल रामूराम को जरिए नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि सेक्टर 9 में कुछ लोग झगड़ा कर रहे है। इस पर वह पुलिस गाड़ी के चालक कांस्टेबल महेंद्रसिंह के साथ वहां पहुंचे। तब वहां शराब के नशे में झगड़ा करने वाले रवि चंगलानी, विक्की,हीरा सरदार,सनी खटवानी एवं कपिल खटवानी आदि ने पुलिसे अभद्र व्यवहार किया। शराब के नशे में झगड़ा कर रहे रवि चंगलानी को पुलिस ने काफी समझाइश का प्रयास किया मगर वह पुलिस को देख लेने की धमकी देने लगा।इस पर हैड कांस्टेबल रामूराम ने रवि चंगलानी और विक्की को शांतिभंग में पकड़ कर गाड़ी में बिठा दिया। इस बीच क्षेत्र के अन्य लोग एकत्र हो गए और पुलिस कार्रवाई का विरोध जताते हुए दोनों आरोपियों को गाड़ी से छुड़ा लिया। पुलिस को बार बार देख लेने के लिए धमकाने लगे। देवनगर थाने में नामजद लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews