Doordrishti News Logo

लूट के आरोप में पकड़ा गया युवक जमानत पर छूटा,अब तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में मौत

परिजन का आरोप पुलिस ने मारपीट की तबीयत बिगड़ने लगी

जोधपुर,पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के कलाली गांव का एक युवक ढाई महिने पहले लूट के आरोप में पकड़ा गया। बाद में उसे जमानत मिल गई थी। मगर अभी हाल में उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन ने उसे एमजीएच में भर्ती कराया। मगर इस युवक की उपचार के बीच मौत हो गई। मौत की खबर पाकर समाज के लोग और परिजन अब एमजीएच मोर्चरी पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका आरोप है कि पुलिस द्वारा की गई मारपीट से युवक घायल होने पर तबीयत खराब रहने लगी थी। फिलहाल मोर्चरी पर परिजन की तरफ से धरना जारी है।

ये भी पढ़ें-जनता त्योहार को निडर और बेखौफ होकर मनाए, सुरक्षा के माकूल प्रबंध

दरअसल मोर्चरी के बाहर बैठे परिजनों और रोहट थाना क्षेत्र के कलाली निवासी मृतक विक्रम पुत्र बिरमाराम सरगरा की माँ बेबी उर्फ बेबली ने बताया कि रोहट पुलिस ने उसके पुत्र को 11 अगस्त को थाने बुलाया और 12 अगस्त को लूट के मामले में गिरफ्तार कर दिया और रिमांड लिया था। तब  उसके पुत्र के  साथ थाना पुलिस स्टाफ ने उसके साथ मारपीट की! बाद पूछताछ पुलिस ने 15 अगस्त को कोर्ट में पेश कर दिया जहाँ से उसको न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

22 अगस्त को उसकी जमानत पर घर आने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसका इलाज कराने लगे। उसकी  तबीयत ज्यादा खराब होने पर 14 अक्टूबर को सघन इलाज के लिए एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ 21 अक्टूबर की शाम को उसकी इलाज के बीच मौत हो गई। मामला सदिग्ध होने पर अस्पताल प्रशासन ने शव मोर्चरी में रखवा रोहट पुलिस को सूचित किया।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत रविवार-सोमवार को जोधपुर दौरे पर

परिजन अब करे मुआवजा और कार्रवाई की मांग 

मृतक विक्रम के परिवारजन और समाज के लोग मोर्चरी के बाहर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के माँ बाप को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

यह कहना है थानाधिकारी का 

रोहट थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि 10 अगस्त को विक्रम और उसके तीन साथियों ने तीन युवकों के साथ मारपीट कर बाइक और मोबाइल लूटे थे। प्रकरण में विक्रम और उसके साथियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने अदालत से रिमांड लिया और माल बरामदगी के बाद न्यायालय में पेश किया उस वक्त तक आरोपी मृतक और उसके साथी स्वस्थ थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews