kinnar-clashes-over-diwali-blessings-case-registered

दिवाली की बख्शीश को लेकर किन्नर भिड़े,केस दर्ज

जोधपुर,शहर के भीतरी क्षेत्र कंदोई बाजार में शुक्रवार को दिवाली की बख्शीश को लेकर किन्नर गुट में झगड़ा हो गया। व्यापारियों से उगाही करते विवाद हुआ। एक पक्ष ने अब सदर बाजार थाने में केस दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी सुरेाश पोटलिया ने बताया कि किन्नर दीपू उर्फ दीपक उर्फ कांता बुआ की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह आज कंदोई बाजार में दिवाली की बख्शीश के लिए अपने चैलों के साथ आई थी। तब सरोज मासी के चेलों रजनी, शोभा आदि ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस में इस बारे मेें रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। गौरतलब है कि दोनों गुट के बीच में पूर्व में केसबाजी हो रखी है। कुछ दिनों पहले भी विवाद हुआ था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews