देर रात केमिकल टैंकर पलटा, लगी भीषण आग, जनहानि नही

जोधपुर,शहर के निकट जोधपुर नागौर रोड पर रविवार की तड़के साढे तीन बजे केमिकल से भरा टैंकर पलटी खा गया। हादसे के बाद उसमें भीषण आग लग गई। गमीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

उत्तर नगर निगम सहायक अग्निशमन अधिकारी अजय राज गहलोत ने बताया की रात 3.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली की राष्ट्र्रीय राजमार्ग 65 करवड़ थाना के नजदीक जोधपुर से नागौर जा रहे एक केमिकल से भरा हुआ टैंकर पलट गया। केमिकल रिसाव होने के कारण आग में तब्दील हो गया तथा रोड के दोनों तरफ आग फैल गई, जिस से एक तरफ़ के वाहनों का आवागमन रुकवाया गया।

सैन्य इलाका होने से पुलिस व सेना के अधिकारी भी मोके पर पहुंचे। तुंरत प्रभाव से नागौरी गेट अग्निशमन केंद्र मुख्यालय उत्तर नगर निगम एवं मंडोर अग्निशमन केंद्र के पांच अग्निशमन वाहनों ने 8 फेरे कर लगभग 2 घंटे मशक्कत के बाद हाईवे पर धधकती आग पर फोम से काबू पाया तथा आवागमन शुरू करवाया। फायरमैन नरेंद्र सिंह उदावत,राकेश सैनी, वीरेंद्र देवड़ा, फूलराम, उत्तम सिंह,दिलीप, वाहन चालक संदीप,मोतीराम, राम निवास, राजकुमार आदि कर्मचारी समय रहते आग पर काबू पाने में सफल रहे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews