Doordrishti News Logo

जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक आयोजित

विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा

जोधपुर, जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक अपर जिला कलक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में इन्वेस्टमेंट समिट के तहत किये गये एमओयू व एलओआई की समीक्षा की गयी।

पीपाड़ के पालड़ी सिहांदा गांव में रीको द्वारा 30 हेक्टेयर भूमि पर औ़द्योगिक क्षेत्र,एम्स रोड से सालावास रोड तक के विकास की प्रगति,जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, पीएचईडी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यो की समीक्षा की गयी।
बैठक में जिला स्तरीय सीएसआर समिति का गठन किया गया। इसमें सभी कंपनियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने सीएसआर के बजट व इसके खर्च के संबंध में समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे समिति इनकी समीक्षा कर कार्यों की प्राथमिकता तय कर सके। इस समिति के अध्यक्ष जिला कलक्टर व सदस्य सचिव महाप्रन्बधक जिला उद्योग केन्द्र तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, वन आदि विभाग भी इसमें सदस्य होंगे।

राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया। बैठक में रीको के क्षेत्रीय प्रबन्धक अनुप कुमार सक्सेना, राज्य कर विभाग के वीके व्यास, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र फलोदी अंजुला आसदेव तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews