hindi-week-organized-in-school

स्कूल में हिंदी सप्ताह का आयोजन

जोधपुर,ऐस इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार से हिंदी सप्ताह मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में सभी कक्षाओं के लिए हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 14 सितंबर से हिंदी सप्ताह के अंतर्गत कहानी, कविता,वाद-विवाद तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा है रहा है।

इस अवसर पर छठीं तथा सातवीं के विद्यार्थियों के द्वारा प्रार्थना सभा में हिन्दी की अध्यापिका राजरानी गुर्जर के निर्देशन में नाटक का मंचन किया गया तथा हिन्दी भाषा के महत्व के बारे में बताया गया। निदेशक डॉ. ज्योत्सना सिंह शेखावत ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को हिंदी दिवस की बधाई दी। उन्होंने हिंदी भाषा के बारे में बताया कि 14 सितंबर 1949 के दिन हमारे संविधान में हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया तथा हिंदी भाषा के प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews