महापौर की फोटो लगाकर बनाया फर्जी वाट्सएप अकाउंट
- कई पार्षदों को मैसेज कर मांगे पैसे
- सरदारपुरा थाने में आईटी एक्ट में केस दर्ज
जोधपुर, नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ की फोटो लगाकर फर्जी वाट्सएप अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। इस वाट्सएप के जरिए शातिSर ठग कई लोगों से अमेजऩ पे गिफ्ट के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा है।
सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ पार्षदों ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि उनकी फोटो लगाकर एक ठग ने फर्जी वाट्सएप अकाउंट बनाया है और 8074853398 नंबर से कई लोगों को अमेजिंग गिफ्ट कार्ड का लिंक भेज कर पैसों की डिमांड कर रहा है।
महापौर वनीता सेठ ने सभी से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति उनके नंबर से या अन्य किसी नंबर से उनकी फोटो लगाकर अगर पैसों की डिमांड करें तो उसके साथ किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं करें और संबंधित थाने में इसकी रिपोर्ट दें। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि घटना को लेकर आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। अनुसंधान किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews