स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन की आम सभा सम्पन्न

  • समारोह में 75 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ पेंशनर्स का हुआ सम्मान
  • यूनिट के द्विवार्षिक चुनाव में इसी कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से 3 साल के लिए मनोनीत किया गया

जोधपुर,शहर में रविवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा 1 की आम सभा एक होटल में आयोजित की गई। इस आम सभा में 140 पेंशनर्स उपस्थित हुए। इस अवसर पर अतिथियों का माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद नारायण तिवारी उप महाप्रबंधक आंचलिक कार्यालय 6 जोधपुर थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में ऐसे कार्यक्रम साल में 3,4 करने व उसमें बैंक द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने जोधपुर में बैंक द्वारा एक और डिस्पेंसरी खोलने का आश्वासन दिया। रीजनल मैनेजर नीरज कुमार ने पेंशनर्स को बैंक की अमूल्य निधि बताया। मुख्य प्रबंधक अभिनव ने पेंशनर्स को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। डॉक्टर एमएल चौधरी अध्यक्ष स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन जयपुर सर्किल व आरपी सक्सेना सचिव स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन जयपुर सर्किल ने मेडिक्लेम पॉलिसी ए, बी व ई फार्मेसी की जानकारी दी तथा कोर्टों में लंबित केसों के बारे में जानकारी दी। एलएएन शर्मा ने पेंशनर्स को स्टेगनेशन इंक्रीमेंट के बारे में जानकारी दी व उसमें हो रही देरी के कारण बताए। दानाराम,अध्यक्ष स्टेट बैंकऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा 2 ने कार्यक्रम के लिए यूनिट 1 को बधाई दी।

state-bank-of-india-pensioners-associations-general-meeting-concluded

अनिल खन्ना,पीके मोदी व अशोक गोयल ने कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया व सफल कार्यक्रम के लिए जोधपुर यूनिट को बधाई दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में दिवंगत पेंशनर्स को श्रद्धांजलि दी गई व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। अध्यक्ष पारस चौहान ने सभी पेंशनर्स व अतिथियों का स्वागत किया व यूनिट द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। सचिव तीरथ डोडवानी ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया व मंच संचालन किया।

समारोह में 75 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ पेंशनर्स का माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
अंत में यूनिट के द्विवार्षिक चुनाव में इसी कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से 3 साल के लिए मनोनीत किया गया। शेखावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews