Doordrishti News Logo

विद्यार्थियों ने किया पौंधारोपण

जोधपुर,सरदार दून पब्लिक स्कूल के 10वीं-12 वीं के 70 विद्यार्थियों ने बुधवार को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एमबीएम विश्वविद्यालय प्रांगण में अशोक के 70 पौंधे लगाए।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षा सचिव प्रकाश लुणिया ने विद्यार्थियों को वृक्षों के महत्व से अवगत कराया तथा वृक्षारोपण हेतु पौधे उपलब्ध कराए। प्राचार्य डॉ.मयूरी खत्री ने विद्यार्थियों को उनके इस प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया तथा कहा कि यह तो लक्ष्य की ओर बढ़ाया गया पहला कदम है, विद्यालय 1000 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान देना चाहता है और इससे बढ़कर कोई देश-सेवा नही हो सकती।

सांस्कृतिक समन्वयक प्रदीप कंसारा ने अभिभावकों एवं विश्वविद्यालय के कुलपति अजय कुमार शर्मा,प्रोडक्शन इंडस्ट्रीयल विभाग के विभागाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा एवं एमबीएम एल्युमिनी एसोसिएशन के आकाश सिंघवी का वृक्षारोपण अभियान में पूर्ण सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: