Doordrishti News Logo

जोधपुर, राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट के लिए पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। ये बहुत ही प्रगतिशील बजट है जो भारतीय टैब के माध्यम से डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया गया है। देश के सामने जो चुनौतियां थी उन चुनौतियों को समझकर अगले दशक का एक प्रकार से रोड मैप इस बजट में दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि बजट 2021 शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीणों,गरीबों और वंचितों के उत्थान का दस्तावेज है। गहलोत ने कहा कि विकास की कल्पना और विकास, दोनों को देश के गांव,गरीब,किसान, दलित,आदिवासी और मजदूरों तक पहुंचाने के लिये इस बजट में कई समावेश किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट ऐतिहासिक एवं सर्व कल्याणकारी है। इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। विशेषकर गरीबों, वंचितों और किसानों के लिए यह बजट कई सौगातें लेकर आया है। शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि एवं कल्याणकारी योजनाओं को समर्पित इस बजट से मध्यम वर्गीय वेतनभोगी एवं व्यवसायीवर्ग को निश्चित रूप से बेहद लाभ मिलेगा, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान इस बजट में किया गया है जिसके तहत शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए 2,87, 000 करोड़ रुपये जारी किए गए। इस योजना का बहुत बड़ा लाभ मारवाड़ सहित सम्पूर्ण पश्चिमी राजस्थान में स्वच्छ पेयजल के रूप में मिलेगा। गहलोत ने कहा कि बजट के माध्यम से देश के उद्योग जगत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी हो गई है। देश में डेवलपमेंट फाइनेंसियल इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा। रेलवे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, एनएचएआई के टोल रोड, एयरपोर्ट जैसे संसाधनों को असेट मोनेटाइजेशन मैनेजमेंट के दायरे में लाया जाएगा। समर्पित मालवाही गलियारा कमीशनिंग के बाद ऑपरेशन ऐंड मेंटनेंस के साथ चालू होने से देश के उद्योग जगत को गति मिलेगी। यह बजट देश के बुनियादी ढांचागत विकास के साथ ही किसानों के उन्नयन के लिए, युवाओं के रोजगार एवं उद्योग जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Related posts:

महिला सुरक्षा के लिए जोधपुर मंडल की मेरी सहेली-1टीम का सराहनीय कार्य

December 19, 2025

भगत की कोठी लोको शेड में सौंदर्यीकरण से संवर रहे पुराने डीजल इंजन

December 19, 2025

ऊर्जा संरक्षण के संकल्प के साथ रेलवे ने मनाया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह

December 19, 2025

बाड़मेर-मुनाबाव प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन का संचालन

December 19, 2025

जोधपुर-हिसार ट्रेनों का संचालन बहाल

December 19, 2025

बाड़मेर-हावड़ा-सुपरफास्ट का प्रयागराज स्टेशन पर ठहराव रद्द

December 19, 2025

राष्ट्रीय मंच पर राजस्थान की हस्तशिल्प विरासत का प्रदर्शन

December 19, 2025

राज्य स्तरीय बड़ली भैरू पशु मेले की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

December 19, 2025

राजीव गांधी नगर थाने का वाहन चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार

December 19, 2025