Doordrishti News Logo

बाबा के जातरूओं के लिए लगाया सेवा शिविर

जोधपुर,लक्ष्य फाउंडेशन ट्रस्ट और जेबीआर ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में बाबा रामदेव पैदल जाने वाले जातरूओं की सेवा के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

लक्ष्य फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन पूरण सिंह बड़गुजर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी बाबा के जातरूओं की सेवा के लिए शिविर कालीबेरी से आगे चोथराम का बेरा के पास लगाया गया। जिसमें जातरूओं के लिए अल्पाहार, शर्बत,फल और ठंडे पानी की व्यवस्था की गई। शिविर में सेवादारी सचिन सोनी,श्रवण जांगिड़, मुकेश मनवानी, राजेन्द्र शर्मा,तनु,भावेश असवानी, महेंद्र प्रजापत,जतिन होतवानी,राहुल देवानी,गौरव सिंह,सन्नी असवानी, शक्ति सिंह राठौड़ ने सेवाएं दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: