जयपुर, शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन और हेल्प इंडिया ऑनलाइन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम जयपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन 3 का पोस्टर विमोचन वैशाली नगर स्थित रिटज़ी स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अंबालिका शास्त्री और एमएफ डॉ पवन कुमार पारीक और डॉ जगदीश पारीक ने बताया की समाज के लिए कुछ ना कुछ करते रहना आवश्यक है। आवश्यक है उन लोगों का सम्मान जो इस समाज तथा देश को समर्पित होकर श्रेष्ठ कार्य कर दूसरों से अलग अपनी पहचान बनाते हैं। इन्हीं भावों को लेकर शक्ति फिल्म प्रोडक्शन और हेल्प इंडिया ऑनलाइन हर वर्ष की भांति जयपुर रत्न सम्मान समारोह का तृतीय संस्करण लेकर आया है। जिसके अंतर्गत देश में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से श्रेष्ठ कार्य करने वाली गणमान्य विभूतियों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। अंबालिका शास्त्री और एमएफ, डॉ पवनकुमार पारीक और डॉ जगदीश पारीक ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर रत्न सम्मान समारोह का तृतीय संस्करण जल्द आयोजित होगा। जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को तरास कर उन्हें अलग व विशिष्ट पहचान प्रदान की जाएगी। इस सम्मान के नॉमिनेशन के लिए 25 फरवरी अंतिम तिथि रखी गई है। नॉमिनेशन के माध्यम से प्राप्त हुई प्रविष्टियों को निर्णायक मंडल द्वारा चयनित किया जाएगा। जिसका परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 1 मार्च तक घोषित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सम्मान समारोह के साथ ही विभिन्न मॉडलों द्वारा डिजाइनर शो केसिंग व एनजीओ के अनाथ बच्चों द्वारा फैशन वॉक किया जाएगा, जिसके उपरांत इन बच्चों को उपहार दिए जाएंगे। हेल्प इंडिया के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह शेखावत ने बताया कि हेल्प इंडिया सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं उत्कृष्ट प्रतिभाओं को तराशने के लिए सदैव कार्यरत रहेगा। कार्यक्रम आयोजक अंबालिका,एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक और डॉ जगदीश पारीक ने बताया की पोस्टर विमोचन में कार्यक्रम के मैनेजिंग डायरेक्टर रिंकु सिंह गुर्जर, अंबालिका शास्त्री, एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक, डॉ जगदीश पारीक, हेल्प इंडिया के प्रीवेंटिव हेल्थ प्रभारी कन्हैयालाल खैरथल, हेल्पविंग के प्रभारी शंकर लाल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्रीधर आदि गणमान्य लोग मौजूद थे