लडक़ी से चैटिंग के बाद न्यूड वीडियो बनाया,अब दस लाख की डिमाण्ड
जोधपुर, जिला पश्चिम में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के एक युवक ने ऑनलाइन लडक़ी से दोस्ती के बाद चैट शुरू की। चिकनी चुपड़ी बातों में आकर लडक़ी ने अपना न्यूड वीडियो डाला। लडक़ी के साथ एक अन्य युवक ने साजिश रच कर न्यूड वीडियो को एडिट कर युवक को अब धमकाना शुरू कर दिया है। उसके वीडियो को नेट पर वायरल करने की धमकी देकर दस लाख की मांग कर ली। पीडि़त युवक ने पुलिस की शरण ली है। वाट्सएप चैट पुलिस को दी गई है। मगर डर के मारे युवक ने वीडियो को हटा दिया। फिलहाल पुलिस इसमें जांच कर रही है। अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि एक युवक की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी पहचान ऑनलाइन लडक़ी से होने पर उसने अपना वीडियो भेजा था। उसके साथ वाले किसी युवक ने साजिश रच कर वीडियो को एडिट कर दिया और अब कॉल कर 10 लाख की डिमाण्ड कर रहा है, अन्यथा वीडियो को नेट पर अपलोड कर देगा। पुलिस ने बताया कि घटना 20 अगस्त की है और अब केस दर्ज कराया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews