Doordrishti News Logo

डीआरएम ने किया ग्वाला स्मृति रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के विद्युत विभाग से विद्युत फिटर के पद से सेवानिवृत्त स्वर्गीय धनाराम ग्वाला की तीसरी पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 31 जुलाई को न्यूपाली रोड भगत कोठी स्थित वीर तेजा मंदिर में होने वाला रक्तदान शिविर सुबह 10 से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे ने किया।

कार्यक्रम संयोजक रक्तदाता प्रकाश चौधरी और अमित चौधरी ने बताया कि जोधपुर ब्लड डोनर के सहयोग से आयोजित शिविर में जोधपुर के करीब दो सौ रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा। इसके अलावा आयोजन स्थल पर भी पंजीयन की व्यवस्था रहेगी।

इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि किसी भी पुण्य आत्मा की स्मृति में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से बढ़कर और कोई दूसरा पुण्य का काम नहीं हो सकता। उन्होंने रेल कर्मचारियों से इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है और किसी भी समय किसी भी परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति को इसकी जरूरत पड़ सकती है, इसलिए रेल कर्मियों को विशेषकर इस दिशा में आगे बढ़कर काम करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा,एन डब्ल्यूआरईयू के मंडल महामंत्री मनोज परिहार, मंडल यातायात निरीक्षक जसवीर सिंह,यातायात निरीक्षक रविन्द्र सिंह नेण, कार्यकर्ता विशाल हिंदुस्तानी,आसुराम चौधरी और सुमित माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: