मिस्त्री को चालक ने कुचला, मौत
धुंधाड़ा में बाजार बंद
जोधपुर, शहर के निकट धुंधाड़ा गांव में गुरुवार सुबह ट्रेक्टर चालक की लापरवाही ने एक मिस्त्री को कुचल दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से क्षुब्ध लोगों ने अपने प्रतिष्ठान तक बंद कर दिए। लोगों को जमावड़ा हो गया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। दोपहर तक पुलिस में इस बारे में कार्रवाई जारी थी।
लूणी पुलिस के अनुसार बडेरा मार्केट धुंधाड़ा में सुबह एक ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से क्षेत्र का रहने वाला मनीष प्रजापत की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेक्टर उसके ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर सूचना के साथ ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी पर भिजवाया। घटना से आहत लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान भी बंद कर दिए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews