स्कूल खेल पीरियड में बच्चा गश खाकर गिरा,मौत
- सेंट पॉल स्कूल मेंं हादसा
- सातवीं का बच्चा फुटबाल खेलते चक्कर आने से बेहोश
- मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम
जोधपुर,शहर के शास्त्री सर्किल के पास में की सेंट पॉल स्कूल में आज सुबह हादसा हुआ। खेल पीरियड में 13 साल का बच्चा फुटबाल खेलते अचानक से गश खाकर गिर गया। अस्पताल लाए जने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची। मौका मुआयना किए जाने के साथ ही बच्चे के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्ट करवाने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। मृत्यु की वजह फिलहाल पता नहीं चली है। डॉक्टरों ने भी प्राथमिक स्तर पर कुछ बताने से पुलिस को इंकार कर दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही उसकी मृत्यु का खुलासा हो पाएगा।
शास्त्रीनगर थाने के एसआई ओमकरण ने बताया कि भगत की कोठी स्थित बी-116 में रहने वाले अनिल कुमार जैफ मीना का 13 साल को बेटा लक्ष्यजैफ शास्त्री सर्किल के पास में सेंट पॉल स्कूल में अध्ययनरत था। वह शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे स्कूल पहुंचा था। दस बजे के आस पास स्कूल का खेल पीरियड चल रहा था। वह मैदान में फुटबाल खेल रहा था, तब अचानक से चक्कर आने पर वह नीचे गिर गया। इस पर उसे तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक जांच पर ही उसे मृत बता दिया।
इधर घटना के संबंध में स्कूल प्रबंधन की तरफ से उसकी तबीयत खराब होने की सूचना उसके घरवालों को दी गई। तब पिता और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एसआई ओमकरण ने बताया कि मृत्यु की वजह पता नहीं चली है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही उसकी मौत के कारण का पता चल पाएगा। उसके पिता अनिल कुमार की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। लक्ष्यजैफ सातवीं कक्षा में पढ़ता था और पढ़ाई में भी काफी अच्छा छात्र था। उसकी मौत की खबर से स्कूल प्रबंधन भी एकबारगी शोक में आ गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews