पत्नी ने छत्तीसगढ़ साथ चलने से इंकार किया,पति ने फंदा लगाया
- पत्नी गर्भवती, पीहर में बैठी
- मजदूरी के बाद घर आया था युवक
जोधपुर, शहर के निकट गुढ़ा विश्रोईयान स्थित मेघवालों की बस्ती में रहने वाले एक युवक ने सुबह अपने घर में फँदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह हाल ही में छत्तीसगढ़ से छ़ुट्टी लेकर गांव आया था। उसकी गर्भवती पत्नी अपने पीहर में है और इस बार छत्तीसगढ़ साथ चलने से इंकार कर दिया। इस बात से आहत होकर संभवत: युवक ने फंदा लगा लिया। कुड़ी पुलिस ने घटना में मर्ग की कार्रवाई की है।
थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि गुढ़ा विश्रोईयान स्थित मेघवालों की बस्ती में रहने वाले राकेश पुत्र सुखदेव मेघवाल का शव सुबह घर में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। बाद में शव को फंदे से उतारवा कर अस्पताल भिजवाया गया। आरंभिक पड़ताल में सामने आया कि राकेश छत्तीसगढ़ में एक मिठाई की दुकान पर कार्य करता था। उसकी पत्नी भी वहीं साथ रहती थी। हाल में उसकी पत्नी गर्भवती है और वह अपने पीहर में है। वह इन दिनों छुट्टी पर गांव आया था और पत्नी को छत्तीसगढ़ साथ लेकर चलने को कहा। मगर उसकी पत्नी ने वहां चलने से इंकार कर दिया। फिलहाल आत्महत्या का कारण यही सामने आ रहा है, अन्य अनुसंधान किया जा रहा है। शव को एम्स अस्पताल में भिजवा कर पोस्टमार्टम करवाया गया। दोपहर में परिजन को सौंप दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews