बिजली कर्मचारी 6 मई को जयपुर महारैली में लेंगे भाग
जोधपुर, जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ पीपाड़ शाखा में जिला महामंत्री संजय टाक के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क करके 6 मई को जयपुर में आयोजित होने वाली आक्रोश महारैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। जिला महामंत्री टाक ने कहा कि जयपुर में आयोजित आक्रोश महारैली को लेकर उपखंड के सभी जीएसएस पर बैनर लगाकर आक्रोश महारैली में सभी कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर चलने का आह्वान किया जा रहा है।
जिला मीडिया प्रभारी जितेन्द्र जाखड़ ने कहा कि जयपुर में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले विशाल आक्रोश महारैली का आयोजन किया जा रहा है।
यह हैं मांगें
संघ की प्रमुख मांग ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करना, अनुकंपा नियुक्ति की योग्यता में लिंगभेद समान करके राहत दिलाकर 12वीं पास पुरूष अभ्यर्थियों को बाबू बनाए जाने, निगमों का एकीकरण करके पुन: बोर्ड बनाए जाने, हर कर्मचारी अपने जिले में, अपने घर के पास नौकरी कर सके सहित कई मांगों को लेकर आक्रोश महारैली आयोजित हो रही है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष इन्दसिंह राजपुरोहित,शाखा महामंत्री अर्जुन मेघवाल,मंत्री खैरून,प्रकाश चन्द्र मेघवाल, दिलीप चौधरी,अशोक कड़वासरा,अर्जुन टाक,अशोक कच्छावाह, कमाबाई, लताबाई सहित भारतीय मजदूर श्रमिक संघ पीपाड़ शाखा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews