घर के बाहर से कार चोरी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित शंकर नगर में गुजरी रात एक कार चोरी हो गई। कार चुराकर ले जाने के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। पुलिस अब कार चोर का पता लगाने में जुटी है। कार मालिक ने इस बारे में नामजद रिपोर्ट दी है।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि शंकरनगर निवासी गौरव माहेश्वरी पुत्र संपतलाल माहेश्वरी की एमएच पासिंग नंबर की कार रात में अज्ञात शख्स चुराकर ले गया। घटनाक्रम आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज में देखे गए। कार चुराकर ले जाने वाला नजर आया है। इसमें बाड़मेर के एक शख्स दिनेश गांधी पर कार चुराकर ले जाने का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दी है। पुलिस अब इसकी तलाश में लगी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews