Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिला तलवारबाजी संघ के चुनाव रविवार को एमकेजे चिल्ड्रन स्कूल में खेल अध्यादेश 2005 के प्रावधान के अनुसार चुनाव अधिकारी शादाब अली ने आगामी 4 वर्ष के लिए 2021- 25 संपन्न करवाए। राजस्थान ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव व जिला ओलंपिक संघ के सचिव तथा पर्यवेक्षक टीके सिंह तथा राजस्थान तलवारबाजी संघ के पर्यवेक्षक एडवोकेट जफर इकबाल की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो खालिद, उपाध्यक्ष शाकिर, मानद सचिव परवीन बानो, संयुक्त सचिव मो नदीम सामरिया, कोषाध्यक्ष दीप्तेश चितारा, कार्यकारिणी सदस्य मो इमरान खान, मो आबिद मोयल निर्विरोध निर्वाचित हुए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान सेपक टकरा संघ के सचिव राजेंद्र सिंह तथा जोधपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव कमल सिंह थे। कार्यक्रम में जोधपुर के नेशनल खिलाड़ी मोहम्मद हुसैन भाटी को राज्य तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मुख्य अतिथि टीके सिंह ने सम्मानित किया। इस अवसर पर टीके सिंह ने कहा तलवारबाजी खेल ओलंपिक में कई वर्षों से चल रहा है,अब जोधपुर के खिलाड़ी भी इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे। चुनाव में जिला संघ के अजय पाल देवड़ा, रूमैसा, मो इकबाल मोयल, रईस खान, मो बिलाल मोयल, मो काशिफ, हैदर अली, नसीम बानो, शाहनवाज अली, सोहेल खान आदि सदस्य उपस्थित थे।

Related posts: