स्काउट मुकेश सैन का राज्यपाल अवार्ड रैली के लिए चयन
श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उमावि का विद्यार्थी है मुकेश
जोधपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ जयपुर के सानिध्य में 21 से 25 अप्रैल 2022 तक बांसवाड़ा (राज.) में आयोजित हाने वाली राज्यपाल अवार्ड रैली में जोधपुर जिले से श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर से कक्षा नवम के छात्र मुकेश सैन सुपुत्र जेठाराम सैन ढाढंणिया का चयन हुआ है।
जोधपुर जिले से एक रोवर, एक रेंजर, एक स्काउट एवं एक गाइड विद्यार्थियों का चयन राज्यपाल अवार्ड रैली के लिए हुआ। ये विद्यार्थी मंगलवार को बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर के लिए यह सुनहरा अवसर है कि 13वीं बार विद्यार्थी राज्यपाल के कर कमलों से अवार्ड प्राप्त करेंगे। वहां आयोजित होने वाली गतिविधियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुये स्काउट मुकेश सैन विद्यालय का गौरववर्धन करेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews