जयपुर की संस्था अब खींचन में दिव्यांगों को लगाएगी कृत्रिम हाथ पैर

अब तक 400 आवेदन प्राप्त हुए

जोधपुर, दिव्यांगों के लिए वरदान बनी संस्था भगवान महावीर विकलांग समिति जयपुर अब जोधपुर के खींचन में शिविर के माध्यम से दिव्यांग लोगों के कृत्रिम हाथ व पैर लगाएगी। इस शिविर के लिए अब तक 400 से अधिक आवेदन हो चुके हैं। 31 मार्च तक जितने भी आवेदन आएंगे उसे कृत्रिम हाथ व पैर दिए जाएंगे। जयपुर फूट्स के चेयरमेन प्रेम भंडारी ने न्यूयॉर्क से जोधपुर आकर इस शिविर की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि इस शिविर के लिए जितनी भी संख्या में आवेदन आएंगे सभी के कृत्रिम हाथ पैर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर फुट लाइटवेट होते हैं। इसके चलते इसे विदेशों में भी पसंद किया जाता है। उन्होंने बताया कि भगवान महावीर संस्था एक मात्र ऐसी संस्था है जो इंडिया फॉर ह्यूमिनिटी की पार्टनर है।

14 देशों में 12 कैंप लगाए गए

उन्होंने बताया कि इस एंजियों के माध्यम से 14 देशों में 18 कैंप हो चुके हैं और 12 कैंप और होंगे। श्रीलंका में वर्तमान में कैंप चल रहा है। उन्होंने बताया कि खींचन में आयोजित कैंप में देश के किसी भी हिस्से से दिव्यांग आवेदन करेगा उसको कृत्रिम हाथ व पैर दिए जाएंगे। खींचन में आयोजित शिविर 14 अप्रैल से 14 मई तक चलेगा। शिविर के आयोजक वीरेन्द्र जैन ने बताया कि अब तक फलौदी के आस पास क्षेत्र से आवेदन आए हैं।
एक हजार से ऊपर आवेदन आने की उम्मीद है। अभी सभी का खींचन स्थित कलापूर्वम जनरल अस्पताल में आयोजित शिविर में कृत्रिम फुट व हाथ लगाए जाएंगे।

उपकरण किए जाएंगे वितरित

शिविर केसर बाई चम्मालाल जैन स्मृति नि:शुल्क दिव्यांग निवारण शिविर एचबीएस ट्रस्ट जोधपुर, आई एचबी एस व जयपुर फुट यूएसए और भगवान महावीर विकलांग समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। शिविर में कृत्रिम हाथ व पांव के अलावा केलिपर, तिपहिया साइकिल व हियरिंग एड वितरित किए जाएंगे। इसमें आवेदन करने वाले को दिव्यांगता सर्टिफिकेट, आधार कार्ड व दो फोटो लाना आवश्यक होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews