राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने किया बिहार के मुख्यमंत्री से भेंट

शराब बंदी पर की चर्चा

पटना, राजस्थान से शराब बंदी के विषय में राजस्थान सरकार द्वारा भेजे प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट की। शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा ने बताया कि राजस्थान में शराब बंदी के विषय में अध्ययन करने को राजस्थान सरकार द्वारा भेजे प्रतिनिधि मंडल ने शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा के नेतृत्व में उनके निवास पर लगभग 1 घंटे मुलाकात की। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2016 से लेकर अब तक शराबबंदी लागू की जाने के संबंध सभी विषयों पर विस्तार से अवगत करवाया। यह प्रतिनिधि मंडल शराब बंदी के विषय में सम्पूर्ण जानकारी जुटा कर अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट राजस्थान के मुख्यमंत्री को देगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews