मैरिज गार्डन से सामान भरी पिकअप चुराने वाला गिरफ्तार

जोधपुर, शहर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में सामान से भरी पिकअप चुराकर ले जाने वाले कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे पिकअप को भी जब्त कर लिया गया।

माता का थान थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि इस बारे में माता का थान प्रेमनगर निवासी नारायण सिंह माली की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया कि 12 फरवरी की रात को उसके यहां काम करने वाला फलोदी के मेघवालों का बास निवासी राजेंद्र पुत्र बींजाराम मेघवाल सामान से भरी पिकअप चुराकर ले गया। उसका मैरिज गार्डन आनंद मंगल नाम से है। इस पर पुलिस की टीम में शामिल हैडकांस्टेबल हनुमान देवासी, श्यामसुंदर एवं कांस्टेबल रिछपाल ने फलोदी जाकर आरोपी को पकड़ा और पिकअप को जब्त कर लिया। आरोपी को चोरी के केस में गिरफ्तार कर लिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews