पुलिस को देख भागा डोडा पोस्त का आरोपी, 24 किलो डोडा पोस्त बरामद

जोधपुर, कमिश्ररेट की कुड़ी पुलिस ने मोगड़ा घुमटी-गुढ़ा रोड पर एक पेट्रोल पंप के पीछे मकान की दीवार के पास से 24 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। आरोपी पुलिस को आता देख भाग गया। घटनास्थल पर इलेक्ट्रानिक कांटा, मिक्सी और 16 सौ रूपए भी मिले हैं। आरोपी की पहचान के साथ अब इसकी तलाश की जा रही है।

एसीपी बोरानाडा जयप्रकाश अटल ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी और संदिग्ध बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कुड़ी थानाधिकारी सुमेरदान, एसआई विश्राम मीणा,हैडकांस्टेबल सुमेरसिंह, हेमराज आदि गश्त करते हुए मोगड़ा घुमटी-गुढ़ा रोड की तरफ गए।

एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर पीछे मकान से एक युवक पुलिस को आता देख भाग गया। पुलिस ने बाद में मौके से 24 किलो अवैध डोडा पोस्त, इलेक्ट्रानिक कांटा, डोडा पिसाई के लिए रखी मिक्सी एवं 16 सौ रूपए भी जब्त किए। भागे गए व्यक्ति की पहचान गुढ़ाविश्नोईयान निवासी अशोक उर्फ भानाराम पुत्र ओमप्रकाश विश्रोई के रूप में की गई। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जांच लूणी थानाधिकारी देवीचंद ढाका की तरफ से की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews