Doordrishti News Logo

12 मार्च को आयोजित लोक अदालत में अधिक से अधिक लाभान्वित हों

जोधपुर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 12 मार्च, 2022 को आयोजित होने वाली वर्ष 2022 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला मुज़फ्फर चौधरी की अध्यक्षता में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के चीफ मैनेजर हेमेन्द्र सांखला (केडिट एवं एनपीए) के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

चौधरी ने बताया कि इस बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के अधीनस्थ तालुका विधिक सेवा समिति क्रमशः फलोदी, बिलाडा,पीपाड शहर,बालेसर, ओसियां में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के सभी गैर निष्पादित संपत्ति या ऐसे समस्त प्रकरण जिनमें बैंक की विधिक रूप से धन राशि बकाया है। उन प्रकरणों में विप्रार्थीगण को न्यायालयों से नोटिस जारी करवाने के पश्चात् आपसी राजीनामें के माध्यम से निपटारा करवाने के लिए 3 मार्च को समस्त तालुका विधिक सेवा समिति कमशः फलोदी,बिलाडा,पीपाड शहर, बालेसर,ओसिया के कार्यालयों में पक्षकारों के मध्य प्री-काउंसलिंग करवाकर अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में चर्चा की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews