Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिला प्रशासन के पर्यावरण व स्वच्छता अभियान के तहत संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा के सान्निध्य में उम्मेद उद्यान में पौधरोपण का आयोजन किया गया। संभागीय आयुक्त ने यहां शंखनाद व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कदम्ब के पौधे रोपे। जहां पौधे रोपित किए गए वहां आस-पास मनमोहक रंगोली उकेरी गई। संभागीय आयुक्त शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर व्यक्ति को जिम्मेदारी निभानी चाहिए। न केवल हम पौधे रोपित करें, अपितु इनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी हमें गंभीरता से लेनी होगी। तभी हमारा उद्देश्य सार्थक होगा। इस मौके पूर्व महापौर डॉ. ओम कुमारी गहलोत, एडवोकेट विजय शर्मा सचिव रामेश्वर महादेव मंदिर पब्लिक ट्रस्ट, दलवीर ढड्डा, राजीव कश्यप, सत्यनारायण गौड़,अतेह मोहम्मद, रवि ओटवाल, बागवान हरेन्द्र पासवान, रामजी, नदीम, इकबाल, महेन्द्र जोधा, शंकरलाल राठी, अध्यक्ष, नारायण सेवा संस्थान चुरू, पर्यावरण प्रेमी प्रदीप शर्मा, ताराचंद सोनी, पंकज जॉगिड़ के सहयोग से किया। इस मौके पर शंकर लाल राठी व प्रदीप शर्मा ने देश भक्ति आपसी भाईचारा प्रेम व पर्यावरण गीत सुनाए। संभागीय आयुक्त ने बताया कि अपने आस-पास कदम्ब मन में प्रसन्न्ता व खुशी का अनुभव करवाते हैं।

Related posts: