विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कृष्णा डेन्टल हॉस्पिटल में कैंसर जागरूकता व एक दिवसीय मुख-दन्त निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन
जोधपुर, शहर के पाल रोड स्थित कृष्णा डेन्टल हॉस्पिटल एवं लाल बूंद जीवनदाता सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कृष्णा डेन्टल हॉस्पिटल में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम व एक दिवसीय मुख एवं दन्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख व दन्त रोगों से संबंधित निःशुल्क जांच व परामर्श दिया गया। इस शिविर में करीब 38 रोगी लाभान्वित हुए।
विश्व कैंसर दिवस के कार्यक्रम में कृष्णा डेन्टल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राजेश बिश्नोई ने बताया कि कैंसर के बारे में कई सारी गलतफहमियां एवं भ्रांतियां हैं। इस बीमारी के प्रति जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा उपाय है। तंबाकू एवं गुटके से होने वाले मुख एवं गले के कैंसर के बारे में अवगत कराया गया। डॉ कृतिका व्यास ने बताया शिविर में मरीजों को माउथवॉश, टुथपेस्ट, मास्क आदि का निशुल्क वितरण किया गया। पुनमचन्द मान्जु, कैलाश धायल, पुजा पटेल,कमलेश भाटी, तरुण भाटी आदि उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
