कैंसर दिवस पर केश दान कर पेश की अनुकरणीय मिसाल

कैंसर के कारण अपने बाल खो चुकी महिलाओं के आएँगे काम

जोधपुर, आज विश्व कैंसर दिवस है, इस उपलक्ष में शहर की दो बालिकाओं ने अपने केश दान करके समाज सेवा की एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है। यह केश उन महिलाओं के विग बनाने के काम आएंगे, जो कैंसर की थेरेपी लेते हुए अपने बालों को खो चुकी हैं। यह पुनीत कार्य महिला कांग्रेस प्रवक्ता रुबीना खान की प्रेरणा से किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पुत्रवधू हिमांशी गहलोत कैंसर पीड़ितों की सहायतार्थ एक संस्था इन्वेंटिंग हेल्पिंग हैंड सोसाइटी का संचालन करती हैं।

विश्व केंसर दिवस के मद्देनजर हिमांशी गहलोत ने महिला कांग्रेस प्रवक्ता रुबीना खान से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया। इस पर रुबीना ने उसे काफी गम्भीरता से लिया और कुछ बालिकाओं को इसके लिए प्रेरित किया। रूबीना की प्रेरणा से दो बालिकाओं अक्सा दिलवर पुत्री मुख्त्यार खान और शगुन शेखावत पुत्री हुकम सिंह शेखावत ने अपने खासे लंबे बाल कटवा कर इस सोसाइटी को डोनेट किए।

कैंसर दिवस पर केश दान कर पेश की अनुकरणीय मिसाल

रुबीना ने बताया कि कुरान हो या बाइबिल, भागवत गीता हो या गुरु ग्रंथ साहब सभी धर्म ग्रंथ ऐसे दान की हिमायत करते हैं जो देते वक्त एक हाथ से दूसरे हाथ को पता ना चले। यानी कि गुप्त दान हो। कुछ इसी के मद्देनजर इन दोनों बालिकाओं ने अपने केस कटवा कर इस सोसाइटी को दान किया अब यह किन महिलाओं को बिग बनाने के काम आएंगे यह दानदाता बालिकाओं को भी पता नहीं। हिमांशी गहलोत ने इन बालिकाओं की प्रशंसा की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews