जेडीए ने अवैध टाॅवर निर्माण कार्य बंद करवाया

जोधपुर,जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने बुधवार को ग्राम खोखरिया के खसरा संख्या 176 में अवैध रूप से चल रहे टाॅवर के निर्माण के कार्य को बंद करवाया। उपायुक्त पूर्व अनिल कुमार पूनिया के निर्देशानुसार प्राप्त शिकायत पत्र में वर्णित ग्राम खोखरिया के खसरा संख्या 176 का मौका निरीक्षण किया गया। जिसमे 30 गुणा 20 फीट में निर्मित जी प्लस दो के मकान में सड़क भाग में लगभग 6 गुणा 20 फीट में अनाधिकृत रूप से सीढ़ियों का निर्माण कर अतिक्रमण किया हुआ पाया गया तथा द्वितीय तल पर अवैध रूप से टाॅवर लगाने का कार्य किया जा रहा था।

जेडीए ने अवैध टाॅवर निर्माण कार्य बंद करवाया

इस अवैध टाॅवर के निर्माण कार्य को बंद करवाते हुए निर्माण में काम आने वाले औजारों को जब्त किया गया। अप्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि अनुमति के बिना टाॅवर लगाने का कार्य नहीं करें। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी उत्तर प्रवीण गहलोत, प्रवर्तन निरीक्षण अनिल शर्मा उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews