पुलिस की सुस्ती,पांच घरों में सेंध लगाई,शराब ठेके और ज्वैलरी शॉप से भी माल उड़ाया
शहर में नकबजन सक्रिय
जोधपुर, शहर में सर्दी के मौसम में चोरों ने रात को फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लगातार शहर में सूने पड़े मकानों में सेंध लग रही है। पिछले 24 घंटों में सात जगहों पर चोरों ने सेंध मारी कर हजारों का माल साफ कर गए। इनमें पांच मकान है तो एक शराब का ठेका और ज्वैलरी शॉप भी शामिल है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेजों से चोरों की तलाश में लगी है। मंगलवार को भी चोरी की पांच घटनाएं सामने आई थी और 30 लाख से ज्यादा की नकबजनी हुई थी।
लूणी पुलिस ने बताया कि सिणली निवासी जोगाराम पुत्र मुगनाराम पटेल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर घर से 70 हजार की नगदी और जेवरात चोरी कर गए। करवड़ पुलिस के अनुसार ओसियां तहसील के बैठवासियां हाल गौड़ कॉलोनी देसूरिया विश्रोईयान निवासी हिम्मताराम पुत्र पोलाराम जाट के घर के से अज्ञात चोर हजारों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर गए। हिम्मताराम ने इस बारे में थाने में रिपोर्ट दी।
खांडाफलसा पुलिस के अनुसार राव कॉलोनी मसूरिया निवासी राजेश सोनी पुत्र शंकरलाल सोनी की एक ज्वैलरी की दुकान बकरामंडी स्थित कसाईयों की ढाळ पर है। गुजरी रात चोरों ने दुकान का शटर उठाकर सेंध लगाकर जेवरात नगदी चुरा ले गए। इधर चौहाबो पुलिस ने बताया कि मूलत: पाली जिले के जैतारण हाल शंकर नगर निवासी चंचलमल शर्मा पुत्र भंवरलाल सुथार का घर सूना था। जहां से अज्ञात चोर घरेलु सामान आदि चुरा ले गए।
शांतिनगर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी अनिल कुमार पुत्र राधेश्याम शर्मा ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से सामान चोरी कर ले गए। जबकि कल्याणपुर बाड़मेर में अराबा निवासी कलाराम पुत्र भाखरराम जाट ने चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दी कि वह नहर चौराहा पाल रोड पर शराब ठेका चलाता है। गुजरी रात अज्ञात चोर ठेके ताले तोड़क़र वहां से शराब और नगदी चोरी कर ले गए।
इधर महामंदिर पुलिस के अनुसार पावटा बी रोड स्थित इंडियन बैंक के पीछे रहने वाले डॉक्टर प्रेमसिंह सांखला की तरफ से दी गई रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे चोरी कर ले गए। पुलिस ने सभी चोरी के प्रकरणों में अब तफ्तीश आरंभ की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews