प्राधिकरण सचिव ने की अनुमोदित योजनाओं में भूखण्ड़ क्रय करने की अपील
जोधपुर,जेडीए सचिव हरभान मीणा के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा बुधवार को दईजर के खसरा संख्या 63 तथा ग्राम करवड़ के खसरा संख्या 425, 425/1, 425/2 में काटी गयी अवैध काॅलोनियों में चल रहे अवैध निर्माण कार्यों को बंद करवाया गया। सचिव हरभान मीणा के निर्देशानुसार दईजर के खसरा संख्या 63 का मौका निरीक्षण किया गया। संवित धाम के पीछे दईजर के खसरा संख्या 63 रकबा 22 बीघा में जेडीए की भूमि पर अवैध काॅलोनी काटी हुई पाई गई। मौका निरीक्षण के दौरान लगभग 30 गुणा 40 फीट में मकान का निर्माण कार्य प्रगतिरत पाया गया। दस्ते द्वारा अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया। इसी प्रकार आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने, ग्राम करवड़ के खसरा संख्या 425, 425/1, 425/2 के मौका निरीक्षण के दौरान लगभग 50 बीघा भूमि पर बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाये एवं बिना जेडीए की स्वीकृति के अवैध रूप से आवासीय काॅलोनी में लगभग 440 भूखण्ड काटे हुए पाए गए। पूर्व में उक्त अवैध काॅलोनी में चल रहे चार दीवारी निर्माण कार्य को बंद करवाया गया था। मौका निरीक्षण के दौरान कोई नवीन निर्माण कार्य नहीं होना पाया गया। अवैध काॅलोनियों पर जेडीए द्वारा सख्त कार्यवाही कि जा रही है। सचिव हरभान मीणा ने आमजन से अपील की है कि भूखण्ड खरीदने से पहले यह जांच पड़ताल करलें कि भूखण्ड अवैध रूप से काटी गई काॅलोनियों में स्थापित तो नहीं है,जेडीए सचिव ने कहा कि अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधाओं तथा बिजली,पानी, सीवरेज,रोड,पार्क इत्यादि का निर्माण विक्रेताओं द्वारा नहीं किया जाता है और न ही अन्य कोई एजेंसी द्वारा किया जाएगा। मीणा ने कहा कि इस प्रकार के अनियमित और अवैध काॅलोनियों में निर्मित रहवासी एवं व्यवसायिक निर्माणों को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त करते हुए कार्यवाही के दौरान व्यय की गई राशि की वसूली भूखण्ड पर निर्माण करने वाले व्यक्ति से की जाएगी। सचिव द्वारा आमजन को जेडीए की अनुमोदित योजनाओं अथवा प्राधिकरण की योजनाओं में ही भूखण्ड खरीदने का परामर्श देते हुए कहा कि अपनी धनराशि का उपयोग या निवेश सही भूखण्ड करें। क्रय करते समय जेडीए से सम्पर्क करते हुए धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।
