शहीद दिवस पर निकाला शांतिमार्च

जोधपुर, नेहरू युवा केंद्र एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को शहीद दिवस पर शांति मार्च का आयोजन स्काउट कार्यालय, तारघर से महात्मा गांधी चौराहा,एसएन मेडिकल कॉलेज तक किया गया। शांति मार्च को एडीएम शहर द्वितीय डॉ.सत्यवीर यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नेहरू युवा केंद्र, जोधपुर के जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड के निर्देश पर जिला प्रशासन के सहयोग से शांति मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शांति मार्च के बाद दो मिनट का मौन एवं भजन गायन कर गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शहीद दिवस पर निकाला शांतिमार्च
इस दौरान छतर सिंह पीड़ियार, सीओ स्काउट ने बताया कि शांति मार्च के दौरान युवाओं ने गांधीजी की संदेश परक व कोविड बचाव एवं कोविड टीकाकरण संबंधित नारे लिखी हुई तख्तियों से संदेश दिया। कार्यक्रम में निशु कंवर, सीओ गाइड,चेतन प्रकाश, कविता कंवर, पुनीत, रितिका पंवार, कृष्णा राजपुरोहित, सीनियर रेंजर मेट, राजू प्रजापत व कानसिंह, एनवाईवी सहित युवा उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews