Doordrishti News Logo

मॉडल ने छत का रास्ता पूछा और होटल की आठवीं मंजिल से कूद गई, हालत नाजुक

जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित पीडब्ल्यूडी चौराहा के पास की एक होटल की आठवीं मंजिल की छत से एक युवती ने रविवार की देर शाम कूद कर जान देने का प्रयास किया। होटल से कूदते ही आस पास के एरिया में सनसनी फैल गई। होटल के कर्मचारी दौड़क़र आए और तुरंत उसे अस्पताल भिजवाया गया। देर रात तक उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। युवती मॉडलिंग करती है। उसके आत्महत्या प्रयास का कारण सामने नहीं आया है। पिता कारोबारी बताए जाते हैं। रातानाडा पुलिस उसके बयान लेने पहुंची मगर वह बयान देने की हालत में नहीं थी। उसका मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है।

रातानाडा थाने के एसआई चतुराराम ने बताया कि माता का थान इलाके में रहने वाली 18 साल की एक युवती रविवार को पीडब्ल्यूडी चौराहा स्थित होटल लॉर्ड इन में आई। रविवार की शाम को वह पहुंची थी और यहां रिशेप्शन पर छत पर जाने का रास्ता पूछा। तकरीबन सवा पांच बजे वह छत पर गई और वहां से कूद गई। एसआई चतुराराम ने बताया कि इस घटना के बाद में अफरातफरी मच गई। वह गंभीर रूप से घायल होकर फर्श पर पड़ी थी। बाद में वहां काम करने वालों ने पुलिस को सूचना दी।

युवती को उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह मॉडलिंग करती है। बेहोशी की हालत में होने से उसके बयान नहीं हो पाए हैं। उसके पिता कारोबारी हैं। आत्महत्या का प्रयास किस कारण किया इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। यह होटल आठ मंजिला बताई गई है। उसकी छत पर जाकर यह युवती कूदी है। फिलहाल होटल के सीसीटीवी कैमरों को चेक कर पता लगाया जा रहा है कि कोई और भी उसके साथ तो नहीं था। फिलहाल पुलिस ने किसी प्रकार का केस दर्ज होने से इंकार किया है। उसके परिजन अस्पताल पहुंचे है।

परिवार को फोन लगाने का अंदेशा

पुलिस ने आरंभिक पड़ताल में आशंका जताई है कि उसने आत्महत्या प्रयास से पहले अपने घरवालों से बात की होगी। वे भी तुरंत ही आ गए थे। पुलिस उसके फोन कॉल को जांचने में जुटी है। एसीपी पूर्व देरावरसिंह ने बताया कि युवती के सुसाइड प्रयास का कारण अभी पता नहीं चला है। बयान होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: