एसडीएम को सार्वजनिक मंच पर बोलना पड़ा भारी, वीडियो के बाद सांसदों ने सुनाई फटकार

जोधपुर, जिले के भोपालगढ़ तहसील के एसडीएम को सार्वजनिक मंच से सांसद की आलोचना करना मुश्किल पड़ गया। जोधपुर सांसद व केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने एसडीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकारें स्थाई नहीं होती हैं, सरकारें बदलती रहती हैं। यह सरकार भी बदल जाएगी। तुमको अभी बीस साल नौकरी करनी है। पाली सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि यदि जूते चाटने का इतना ही शौक है तो नौकरी छोड़ पार्टी ज्वाइन कर लो।

यह है मामला

भोपालगढ़ के एसडीएम हवाई सिंह यादव ने कुछ दिन पूर्व एक समारोह में सार्वजनिक रूप से कहा था कि हमारे वर्तमान सांसद की अपेक्षा पूर्व सांसद क्षेत्र में अधिक सक्रिय हैं। उनका इशारा समारोह में मौजूद पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की तरफ था। इसका वीडियो सांसद पीपी चौधरी के पास पहुंच गया।

एसडीएम को सार्वजनिक मंच पर बोलना पड़ा भारी, वीडियो के बाद सांसदों ने सुनाई फटकार

बैठक में एसडीएम को फटकार

शनिवार को जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति ‘दिशा’ की पहली बैठक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक शुरू होते ही पाली सांसद पीपी चौधरी ने एसडीएम यादव से सवाल करना शुरू किया ही था कि शेखावत ने उन्हें रोकते हुए बोलना शुरू किया। शेखावत ने कहा कि पब्लिक के बीच सांसद को पासिंग मार्क्स दे रहे हो? फिर भी नौकरी कर रहे हो? एक सांसद पर टिप्पणी करने का अधिकार किसने दिया? क्या आप सांसद का हाजरी रजिस्टर लेकर घूमते हो? पद पर बने रहने की लालसा में ऐसे बोलते हो। उन्होंने एसडीएम से कहा कि सरकारें स्थाई नहीं होती। यह सरकार भी बदल जाएगी। तुमको बीस साल नौकरी करनी है। अधिकारी हो तो संविधान के अनुसार कार्य करो। अधिकारी किसी पार्टी का नहीं होता।

आपकी निष्ठा किस पार्टी के प्रति है?

सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि तुमने हमारी सिविल सर्विस को जबरदस्त अंडरएस्टीमेट किया। हमारी सिविल सर्विस ऐसी नहीं है। इनकी निष्ठा संविधान के प्रति होती है। वे इसी बात की शपथ भी लेते हैं। आपकी निष्ठा किसी पार्टी के प्रति है क्या? यदि जुते चाटने का इतना ही शौक हो तो नौकरी छोड़ो और पार्टी ज्वाइन करो।

एसडीएम ने मांगी माफी

कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से कहा कि ऐसे लोगों को नौकरी में रहने का अधिकार नहीं है। इसे हटा दिया जाना चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि इसके खिलाफ जांच करवा ली जाएगी। इस पर चौधरी ने कहा कि जांच पूरी होने तक इसे सस्पेंड कर दिया जाए। इस दौरान एसडीएम यादव माफी मांगते नजर आए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews