Doordrishti News Logo

आत्मरक्षा एवं योगाभ्यास प्रशिक्षण शुरू

जोधपुर, शहर के सूरसागर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं योगाभ्यास के तीन दिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार को अभिवादन व हाथों का संचालन सिखाया गया। महिला प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ अलका बोहरा ने बताया कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए यहां पर बालिकाओं को योग व आत्मरक्षा के प्रशिक्षण का तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।

आत्मरक्षा एवं योगाभ्यास प्रशिक्षण शुरू

लगभग 60 बालिकाओं ने इसमें भाग लिया। जिसके अंतर्गत योग, सेल्फ डिफेंस व जिमनास्टिक विशेषज्ञ इंदु बाला बंग शारीरिक शिक्षिका राजकीय माध्यमिक विद्यालय गेवा सूरसागर के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ माला माथुर ने बताया कि इस अवसर पर डॉक्टर मौजम अली ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और बालिकाओं को मोटिवेट किया। प्रशिक्षण के दौरान सतीश बोहरा व रविन्द्र गहलोत ने व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: