शीत हवा थमीं, धूप खिलने से सर्दी से आंशिक राहत

  • 4 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोप के सक्रिय होने के आसार
  • 4 से 7 जनवरी तक फिर से वर्षा का दौर चलेगा
  • अरब सागर से चलने वाली हवा में नमी घुलेगी

जोधपुर, उत्तर भारत में बार-बार हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के बाद प्रदेश में मौसम का मिजाज ठंडा बना हुआ है। कुछेक जिलों में शीतलहर शुरू हो गई है।
मौसम केंद्र जयपुर के आर एस शर्मा के अनुसार राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोप के आसार हैं। 4 जनवरी से पश्चिमी राजस्थान में एक नया एक और पश्चिमी विक्षोप सक्रिय होगा जिससे कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दौर की वर्षा ही सकती है। 5 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर सम्भाग और पूर्वी राजस्थान के अजमेर जयपुर में वर्षा का दौर चलेगा जो 6-7 जनवरी तक जारी रहने की संभावना है।

शीत हवा थमीं, धूप खिलने से सर्दी से आंशिक राहत

मारवाड़ में सर्दी चरम पर है। आज बादल छाने के साथ धूप भी खिली रही। हवा की गति मंद पड़ऩे से सर्दी का असर आंशिक रूप से कम हुआ है। मगर धूजणी अब भी छूट रही है। सूर्यनगरी में सुबह से ही हल्के बादलों की आवाजाही बनी है। मगर धूप खिलने से कुछ राहत मिली है। लोगबाग दिनभर धूप में बैठने का आनंद लेते रहे। आज सुबह तक शहर मेें तापमान तीन डिग्री तक बढ़ कर 14 डिग्री तक पहुंच गया। जो दिन मेें 21 डिग्री के आसपास बना रहा। कल न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास बना हुआ था।

शनिवार को धूप खिलने से सर्दी से काफी राहत मिली। वातावरण में ज्यादा आद्रता और नमी घुली होने से ठंडक बनी हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर की आशंका जताने के साथ ही 7- 8 जनवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की संभावना व्यक्त की है। जिससे एक बार फिर बादल बारिश का दौर शुरू होगा। ऐसे में सर्दी बढऩे के आसार बने रह सकते हैं।
मारवाड़ में आज हल्के बादलों की आवाजाही रही। मगर धूप निकलने से सर्दी का असर राहत दे रहा है। शुक्रवार को दिनभर शीतल हवा चलने से कंपकंपी बनी रही थी। जो रात को सबसे ज्यादा ठंडी कर गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews