Doordrishti News Logo

जोधपुर, डिस्कॅाम में उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए सभी वृतों में उपभोक्ता समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। 11 जनवरी से आयोजित हो रहे इन शिविरों में उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो रहा है। प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिंघवी ने आरकेबी जीएसएस के शिविर का अवलोकन किया। जोधपुर डिस्कॅाम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी के निर्देशन में जोधपुर शहर वृत, जोधपुर जिला वृत,पाली,जालोर, सिरोही, जैसलमेर, बाडमेर, बीकानेर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, चूरू वृत के कनिष्ठ अभियंता कार्यालयो में यह शिविर 11 जनवरी से आयोजित हो रहे हैं व 23 जनवरी तक यह शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में उपभोक्ताओं के बिलों में सुधार, ढीले तारों, टेढे पोल, रोड क्रांसिंग स्थानों का चिन्हिकरण व समाधान, स्थाई संबंध विच्छेद का सत्यापन व वसूली, बकाया राजस्व वसूली, राजस्व संग्रहण सतर्कता जांच प्रतिवेदन का तर्क संगत निवारण, घरेलू व अघरेलू एवं औद्योगिक श्रेणी के लंबित सर्विस लाईन विद्युत संबंध जारी करना, 33/11 केवी सब स्टेशन की अर्थिग सुरक्षा,जले हुए ट्रांसफार्मर बदलना, बंद व खराब मीटर बदलना व अन्य विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो रहा है। सभी वृतों के इन शिविरों में अब तक बिल सुधार के 1471 में से 1409 कार्य, पीडीसी/डीसी वेरिफिकेशन के प्राप्त 6838 में से 1989, पीडीसी,डीसी वसूली 498 में से 411,आऊटस्टेंडिग रिकवरी के 6650 में से 3230, रोकड संग्रहण के 4005 में से 3831, लॅाजिकल कंक्लूजन वीसी आर के 174 में से 87, पेडिंग सर्विस लाइन कनेक्शन जारी के 579 में से 457, 33/11 केवी सब स्टेशन अर्थिग सुरक्षा के 79 में से 76 व जले ट्रांसफार्मर बदलने के 101 में 89 प्रकरणों का अब तक निस्तारण किया गया। शिविरों में अब तक प्राप्त 1511 में से 1340 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया व 171 पेंडिग प्रकरण जो प्रक्रिया में है। जोधपुर जिला वृत में शनिवार को बालेसर सहायक अभियंता कार्यालय के आगोलाई व खुडियाला जीएसएस, शेरगढ सहायक अभियंता कार्यालय के तेना जीएसएस, देचू सहायक अभियंता कार्यालय के सेतरावा जीएसएस, चामू सहायक अभियंता कार्यालय के गोदलाई जीएसएस, सेखाला सहायक अभियंता कार्यालय के कनोडिया जीएसएस में शिविर आयोजित हुए।
अधीक्षण अभियंता शहरवृत एमएस चारण ने बताया कि जोधपुर शहर वृत में 18 जनवरी को सहायक अभियंता कार्यालय ए-1 के एमजीएच जीएस एस, सहायक अभियंता ए-2 के सरदारपुरा जीएसएस, सहायक अभियंता ए-3 के सर्किट हाउस, सहायक अभियंता ए-6 के डिगाड़ी, सहायक अभियंता बी-3 के बरकतुल्ला खां स्टेडियम जीएसएस, सहायक अभियंता कार्यालय बी-4 के बासनी-1, सहायक अभियंता कार्यालय बी-5 के पाल-1 जीएसएस, सहयक अभियंता कार्यालय बी-6 के कुड़ी, सहायक अभियंता सी-1 के सिटी-1, सहयक अभियंता सी-2 के कचहरी जीएसएस, सहायक अभियंता सी-3 के लाल सागर, सहायक अभियंता सी-4 के आरटी ओ जीएसएस, सहायक अभियंता डी-1 के कबीर नगर, सहायक अभियंता डी-2 के देवनगर जीएसएस, सहायक अभियंता डी-3 के तिलवाडिया व सहायक अभियंता डी-4 के गायत्रीनगर जीएसएस में शिविर आयोजित होंगे।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025