हरीश जाखड़ हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा पुलिस कांस्टेबल हत्या के प्रकरण में हो रखा है गिरफ्तार

जोधपुर, शहर की प्रताप नगर पुलिस ने वर्ष 2018 के हरीश जाखड़ हत्याकांड का एक और आरोपी को आज अजमेर जेल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इन दिनों भीलवाड़ा में पुलिस कांस्टेबल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो रखा था। यहां प्रताप नगर मामले में वांछित चल रहा था। जिसे पुलिस आज गिरफ्तार कर लाई। हरीश जाखड़ हत्याकांड में अब तक आठ से ज्यादा मुल्जिम गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आज लाए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि साल 2018 में बाड़मेर के रहने वाले हरीश जाखड़ का थाना क्षेत्र से अपहरण कर कवास में मर्डर कर दिया गया था। इसमें पुलिस पहले काफी मुल्जिमों को गिरफ्तार कर चुकी है। मगर एक मुल्ज्मि जालोर के बागोड़ा थानान्तर्गत वाड़ाभाडवी निवासी बाबू गोरचिया फरार चल रहा था। पुलिस को इसकी तलाश थी। वह इन दिनों भीलवाड़ा में अप्रेल मेें पुलिस कांस्टेबल हत्या के आरोप में अजमेर जेल में बंद था। इस पर पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जोधपुर लाई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews