जोधपुर में पारा 13 डिग्री, दिन में धूप से मिली सर्दी से राहत

जोधपुर, देश के उत्तरी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश के असर से प्रदेश में सर्दी कई जिलों में कहर बरपा रहा है। मारवाड़ में अभी सर्दी से दो दिन से राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता हालांकि समाप्त हो गई है। बादल भी आसमां में नहीं है। जिससे तापामान में भी गिरावट होने के साथ सर्दी बढऩे लगी है। जोधपुर में भी पारा बुधवार को 13.6 डिग्री बना रहा। दिन में धूप खिलने से सर्दी से कुछ राहत महसूस की गई।

उत्तर भारत में बर्फबारी और वहां से आ रही सर्द हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी। राजस्थान के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 2-3 दिन में उत्तरी राजस्थान में सर्दी का असर और ज्यादा बढ़ सकता है। कुछ जिले शीत लहर की चपेट में आ सकते हैं।प

खेतों में फसलों पर जमी ओस की बूंदें

जिले के ग्रामीण इलाकों में अलसुबह खेतों में फसलों पर ओस की बूंदे जमी देखी जा सकती हैं। हालांकि कृषि विशेषज्ञों ने इन दिनों पड़ऩे वाली सर्दी को फसलों के लिए वरदान बताया है। फसलों को पाला गिरने से भी बचाने के जतन किए गए हैं। हालांकि ऐसी सर्दी फिलहाल मारवाड़ में नहीं है। शीत लहर भी नहीं है। बुधवार को शहर में हवा की गति धीमी रहने से भी सर्दी का अहसास कम रहा। मगर मौसम में ठंडक अभी घुली है। शहर में आज अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री पर रहा। शाम को फिर सर्दी का अहसास बढ़ गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews