जोधपुर, महामंदिर में अपने रिश्तेदार से मिलने आई एक महिला के बैग से किसी शातिर ने 25 हजार रूपए निकाल लिए। महिला जब नई सडक़ पर सिटी बस के पैसे देने उतरी पर तब रूपए गायब होने का पता लगा। इस पर उसने उदयमंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी। पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है। पुराने जेबतराशों से पड़ताल की जा रही है।
उदयमंदिर पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल स्वरूपचंद ने बताया कि जैसलमेर के नाचना की रहने वाली इंद्रकंवर पत्नी दुर्गसिंह राजपूत अपने किसी परिचित रिश्तेदार से मिलने महामंदिर बीजेएस आई थी। सोमवार की दोपहर में किसी काम के लिए नई सडक़ आना था। तब वह एक सिटी बस में सवार हो गई। नई सडक़ पर उतरी तब उसके बैग अथवा पर्स से चेन खोल कर अज्ञात शख्स 25 हजार रूपए निकाल लिए। बैग से रूपए गायब होने का पता लगने पर वह सिटी बस में भी जानकारी जुटाई मगर सफल नहीं हो सकी। इस पर उसने अब उदयमंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है।
