पांच दिवसीय अंतरार्ष्ट्रीय नाट्यशास्त्र कार्यशाला जोधपुर में
- राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, राजस्थान संस्कृत अकादमी, कला एवं संस्कृति विभाग का संयुक्त आयोजन
- 13 से 17 दिसम्बर होगा आयोजन
जोधपुर, आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राजस्थान संगीत नाटक अकादमी,राजस्थान संस्कृत अकादमी और कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 17 दिसंबर 2021 तक पांच दिवसीय ऑन लाइन एवं ऑफ़लाइन अंतर्राष्ट्रीय नाट्य शास्त्र कार्यशाला जोधपुर में आयोजित होगी। अंतरार्ष्ट्रीय नाट्य शास्त्र कार्यशाला की जानकारी देते हुए संभागीय आयुक्त एवं अकादमी प्रशासक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि भरत के नाट्यशास्त्र पर राज्य में इस तरह की यह पहली कार्यशाला है।
इस कार्यशाला के अंतर्गत नाटक, रंगमंच,संगीत,सौंदर्यशास्त्र,साहित्यिक सिद्धांत और प्रदर्शन कला के समस्त पक्षों पर विषय विज्ञों द्वारा सारगर्भित व्याख्यान दिए जायेंगे। विश्व विख्यात संस्कृत एवं नाट्य मनीषी प्रोफेसर राधा बल्लभ त्रिपाठी, भोपाल इस कार्यशाला के पाठ्यक्रम निदेशक व अकादमी के पूर्व अध्यक्ष नाट्यविद रमेश बोराणा इसके संयोजक होंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में भारत एवं भारत के बाहर अन्य देशों से शोधार्थी, प्राध्यापक, साहित्यकार एवं रंगकर्मी ऑनलाइन पंजीकरण करवा कर जुड़ सकेंगे।
कार्यशाला संयोजक रमेश बोराणा ने बताया कि जोधपुर की घूमर होटल में आयोजित होने वाली इस महत्वाकांक्षी कार्यशाला का उद्घाटन राज्य के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीड़ी कल्ला तथा समापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर कला संस्कृति व पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ भी उपस्थित रहेंगी। बोराणा ने बताया कि देश के ख्यातनाम रंगमंच व फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव व अन्नू कपूर भी इस कार्यशाला के उद्घाटन व समापन सत्र में विशेष रूप से सम्मिलित होंगे ।
इस कार्यशाला का साहित्यिक व आयोजकीय स्वरूप संस्कृत अकादमी के निदेशक संजय झाला तैयार कर रहे हैं। संयोजक बोराणा ने कहा कि कार्यशाला में ऑफ लाइन हिस्सा लेने हेतु राज्य के सीमित संख्या में चयनित व वरिष्ठ नाट्यधर्मियों व साहित्य विदों को अवसर प्रदान किया जा सकेगा। ऑन लाइन पंजीकरण करवा कर देश विदेश के इच्छुक अन्य लोग हिस्सा ले सकेंगे, इस हेतु जल्द ही वेब लिंक का नाम जारी कर दिया जाएगा।अकादमी सचिव अनिल जैन ने बताया कि कार्यशाला की विस्तृत जानकारी दोनों अकादमियों की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews