निःशुल्क सिलाई मशीन वितरित

जोधपुर, शहर के ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के आत्म निर्भर भारत एवं महिला सशक्तिकरण के तहत नि: शुल्क सिलाई मशीन वितरण किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि भगत की कोठी में श्रीमाधव सेवा समिति के कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर निगम दक्षिण की महापौर विनीता सेठ, एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य राजीव मूंदड़ा, पार्षद रेवत सिंह इंदा, अनिल प्रजापत के कर कमलों से नि: शुल्क सिलाई मशीन वितरण किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सोसायटी के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने सोसायटी के उद्देश्यों के बारे में बताया और कहा कि ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी के तत्वावधान में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के आत्म निर्भर भारत एवं महिला सशक्तिकरण के तहत 100 से अधिक जरुरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरित की जाएगी।
महापौर वनिता सेठ एवं राजीव मूंदड़ा ने सोसायटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा कार्य कोई छोटा नहीं

होता। उन्होंने जोधपुर के सभी क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सचिव मीना सांखला, उपाध्यक्ष नीता सोनी, डॉ मंजू गुर्जर, माधव सेवा समिति के गोपाल गुर्जर, विजय राव उपस्थित थे। संचालन सचिव मीना सांखला ने किया अंत में उपाध्यक्ष नीता खटोड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews